Advertisement

चुटकुले

जब एक लड़की ने लड़के से कहा- पुलिस स्टेशन चलते हैं, फिर जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • 1/7

सूनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला- मेरे साथ चलोगी? 
लड़की- कहां? 
लड़का- जहां तुम कहो.
लड़की- अच्छा तो पुलिस स्टेशन चलते हैं.
लड़का- लो बताओ अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता.

  • 2/7

एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया.
पंडित - तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है.
चिंटू - वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करुं.
पंडित बेहोश!
 

  • 3/7

दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? 
चिंटू- सर, हवालदार साहब ने कहा था अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर मैंने माचिस जला दी.
 

Advertisement
  • 4/7

एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे, रास्ते मे गधा मिला. 
पत्नी को मजाक सूझा.
पत्नी - आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो
पति भी कम नहीं था.
बोला, ससुर जी नमस्ते
 

  • 5/7

बिट्टू- आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस में आ रहा था तो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझसे अपनी सीट छोड़ने को कहा.
मां- बेटा यह तो अच्छी बात है, बड़ों का सम्मान करना चाहिए.
बिट्टू - मगर मां, मैं तो पापा की गोद में बैठा हुआ था.

  • 6/7

मोनू (सोनू से)- पूरी जिंदगी निकली जा रही है इसी इंतजार में अगर कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा.
सोनू- क्या?
मोनू- ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?

Advertisement
  • 7/7

पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है.
पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement