Advertisement

चुटकुले

Hindi Jokes: जब पेड़ पर लटके सोनू से बंटी ने पूछा सवाल, तो मिला ये मजेदार जवाब

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • 1/7

सोनू पेड़ पर उल्टे लटके हुए था...
बंटी ने पूछा – क्या हो गया? 
सोनू- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं
पेट में ना चली जाए!!!

  • 2/7

एक चोर पिंटू का मोबाइल लेकर भाग
गया.
पिंटू हंसने लगा…
दोस्त- वो तुम्हारा मोबाइल लेकर भागा
और तुम हंस रहे हो.
पिंटू- भागने दो, चार्जर तो मेरे पास है..

  • 3/7

प्रेमी प्रेमिका से – डार्लिंग मुझे तुम्हारी
आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है.
पीछे से एक बूढा बोला- हमारी गाय नहीं मिल रही! दिखे तो बताना.

Advertisement
  • 4/7

डॉक्टर- अब आप खतरे से बाहर हैं, फिर भी आप इतना डर क्यों रहे हैं. 
मरीज- जिस ट्रक से मेरी दुर्घटना
हुई थी उस पर लिखा था – ‘जिंदगी
रही तो फिर मिलेंगे’.

  • 5/7

मां अपनी बेटी को डांट रही थी, देख
बेटी सुधर जा वरना तेरी शादी किसी
भिखारी से कर दूंगी…
तभी बाहर से आवाज आई मां जी, खड़े रहें कि
जाएं...

  • 6/7

चिंटू (बंटी से)- अगर एक
शेर तेरी बीवी और सास पर एक
साथ अटैक कर दे, तो तू किसे
बचाएगा?
बंटी- बेशक शेर को. 
बहुत कम बचे हैं!
 

Advertisement
  • 7/7

कुंवारा बेटा- मुझे शादी नहीं
करनी! मुझे सब औरतों से डर लगता
है.
पिता- कर ले बेटा… फिर सिर्फ 1 ही औरत से डर लगेगा और बाकी सब अच्छी लगेंगी!

Advertisement
Advertisement