दिनभर हंसी मजाक चलता रहे तो मन खुश रहता है. रोजाना हंसना ना सिर्फ हमारी सेहत को अच्छा रखता है, बल्कि मन को भी खुश रखता है. हंसने-हंसाने और खिलखिलाने के लिए नीचे दिए गए हिंदी के मजेदार और लेटेस्ट चुटकुले पढ़ें...
पति- पत्नी पार्टी में जाते हैं.
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे.
पति- अरे, मैं माचिस लाना भूल गया.
पत्नी- अरे, मैं डांस की बात कर रही हूं.
पत्नी, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे.
सोचा था दो शादियां करूंगा, 1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था, दूसरी पीट रही थी.
लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?
लड़के को लगा झटका!
मिंकी (पेट्रोल पंप पर)- अरे भाई, जरा एक रुपये का पेट्रोल डाल दो.
सेल्समैन- भाई , इतना पेट्रोल डलवाकर जाना कहां है?
मिंकी- अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं.
चप्पू - मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो...
चप्पू की मां - क्यों?
चप्पू - क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
चप्पू की मां - डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या?
चप्पू - नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा.
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.
लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
ये बावली ‘चाकू’ लेके पीछे पड़ गई है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें