Advertisement

चुटकुले

Latest Jokes: लड़की बोली- 'मेरी सांस पर हर कोई मरता है', सुनते ही बॉयफ्रेंड ने दिया ये मजेदार रिएक्शन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • 1/11

Jokes in Hindi: हंसना सेहत के लिए एक थोरिपी की तरह होता है, जो व्यक्ति को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक रोग एवं तनाव से दूर रह सकते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने, मुस्कुराने और ठहाके लगाने का ये सिलसिला...

  • 2/11

राहुल तुम भीख क्यों मांगते हो...यह बुरा काम है.
भिखारी- क्या आपने भीख मांगी है?
राहुल- नहीं...
भिखारी- फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि यह बुरा काम है.

  • 3/11

लड़की- आटा देना भईया.
दुकानदार- हमारे पास पतंजलि का है बेटा.
लड़की- मुझे आशीर्वाद चाहिए.
दुकानदार- सदा सुखी रहो बेटा...
 

Advertisement
  • 4/11

पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो ?
पति- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है...गाली तो कंपनी वाले ही खाते हैं.

  • 5/11

मंटू- गुरुजी मुझे बताइए कि मैं कैसे अपने अंदर की कमियां ढूंढू ?
गुरुजी- बेटा...बहुत आसान है शादी कर लो.
मंटू- उससे क्या होगा ?
गुरुजी- तुम्हारी पत्नी न केवल तुम्हारी बल्कि तुम्हारे पूरे खानदान की कमियां इतनी बार गिनवाएगी कि तुम्हें याद हो जाएंगी.

  • 6/11

चिंटू- चैलेंज करता हूं कि मैं कुतुब मीनार को सिर पर रखकर मुंबई ले जा सकता हूं.
मीडिया वाले तुरंत वहां आ गए और पूछा... तुम करके दिखाओ.
चिंटू- बस आप लोगों मे से कोई कुतुब मीनार उठाकर मेरे सिर पर रख दें.

Advertisement
  • 7/11

गर्लफ्रेंड नाराज होकर बोली तुम्हें क्या पता,
मेरी हर एक सांस पर हर कोई मरता है.
बॉयफ्रेंड- कोई अच्छा सा टूथपेस्ट ले ले पगली..

  • 8/11

गटरू लड़की के घर रिश्ता लेकर गया.
लड़की के मां-बाप बोले- 
हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है.

  • 9/11

टीटू- अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं, तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी?
शीटू- जरूर! और हाथ छोड़ दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी.

Advertisement
  • 10/11

बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है-
बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….
सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्‍‌नी में होता रहता है.
बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है.

  • 11/11

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement