Advertisement

चुटकुले

Viral Jokes: पड़ोसी ने पूछा खुशहाल जिंदगी का राज, बब्बू का जवाब सुनकर हो गई बोलती बंद

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST
  • 1/10

Jokes in Hindi: जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खान-पान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से काफी हद तक बच सकते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
 

  • 2/10

गीलू- जल्दी से एक गिलास जूस दो, लड़ाई होने वाली है.
एक गिलास जूस पीने के बाद.
गीलू- एक गिलास और जूस दो, लड़ाई होने वाली है.
जूसवाला- लड़ाई कब होगी?
गीलू- जब तुम पैसे मांगोगे.

  • 3/10

लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए
लड़की वाले- कितना कमा लेते हो?
लड़का- इस महीने दो 2 कमाया.
लड़की वाले- फिर क्या हुआ?
लड़का- बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हेंग हो गया
और सारी कमाई चली गयी.

Advertisement
  • 4/10

संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया.
लड़की का पिता-  मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे..
संजू- बस अंकल,
इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं.
दे जूते..दे चप्पल..

  • 5/10

मिंकी तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंची.
ऑफिसर- अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
मिंकी- पति
ऑफिसर- अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूं कि आप ब्रेक मारोगी.

  • 6/10

मंटू दांत निकलवाने डॉक्टर के पास गया.
मंटू- डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया नहीं जाता.
डॉक्टर- क्यों ?
मंटू- मेरे दांत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये
डॉक्टर- ठीक है मैं दवाई देता हूं.
मंटू- उफ्फ इस दांत दर्द से तो मर जाना बेहतर है.
डॉक्टर- Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं .
 

Advertisement
  • 7/10

लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई.
गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए.
बॉयफ्रेंड- चल पगली.
कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा.
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.

  • 8/10

कोच अपने छात्र से- मैं बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूं.
छात्र- सब कुछ?
कोच- हां, विश्वास नहीं हो तो कुछ भी पूछ सकते हो.
छात्र- बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं?
कोच छात्र के चरणों में पड़ गया.

  • 9/10

पड़ोसी- यार, तेरे घर से रोज हंसी की आवाज आती है.
इस खुशहाल जिंदगी का क्या राज है?
बब्लू - मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती है,
लग जाए तो वो हंसती है और ना लगे तो मैं हंसता हूं.
जवाब सुनकर पड़ोसी की बोलती हो गई बंद!

Advertisement
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement