Advertisement

चुटकुले

Hindi Jokes: स्वर्ग जाने के लिए मोटू ने किया ऐसा नेक काम, जानकर खूब हंसेंगे आप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • 1/8

स्ट्रेस लेना सेहत के लिए किसी खतरे से खाली नहीं है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स. जिन्हें पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.

  • 2/8

> स्‍टूडेंट से टीचर ने पूछा-  एक साल में कितनी रात्रि होती हैं?
स्‍टूडेंट- 10 रात्रि.
टीचर- 10 कैसे बताओ?
स्‍टूडेंट- 9 नवरात्रि और 1 शिवरात्रि.
टीचर की बोलती हो गई बंद!

  • 3/8

> लड़का- लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था-
लड़की- हम कहां जा रहे हैं?
लड़का- लॉन्ग ड्राइव पर
लड़की- वाओ, पहले क्यों नहीं बताया?
लड़का- मुझे खुद अभी पता चला 
लड़की- कैसे ?
लड़का- ब्रेक नहीं लग रहे. 

Advertisement
  • 4/8

> बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
टोलू - यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं.
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
टोलू- जलेबी बाई.

  • 5/8

> मास्टर जी - स्वर्ग जाने के लिए तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
मोटू- हां सर, किया है!
मास्टर- कौन सा?
मोटू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई.

  • 6/8

> टीटू- अपने पड़ोसी दोस्त शौंटी से बोला- आज सुबह तुम्‍हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.
शौंटी- मैं उसे अभी सजा देता हूं.
टीटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.
शौंटी- चौंकते हुए, कैसे?
टीटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.
 

Advertisement
  • 7/8

> पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना...बैटरी फट जाएगी.
पत्नी - आप चिंता ना करें...मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी.

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement