Advertisement

चुटकुले

Funny Jokes: जब पत्नी ने कहा- अब हमारे घर में एक भी मच्छर नहीं है...पति का जवाब सुनकर लगाएंगे ठहाके

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • 1/10

हंसने हमारी त्वचा को खूबसूरत तो बनाता ही है, साथ ही हंसने के दौरान कैलोरी बर्न होती हैं, जिससे मोटापे में कमी आती है. साथ ही हंसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव भी दूर होता है. आइए कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.

  • 2/10

एक बार एक लड़की भगवान से मन्नत मांगती है...
हे भगवान किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो
भगवान बोले- अगर समझदार होगा तो वो इन सब लफड़ो में पड़ेगा ही नहीं
जा बेटी घर जा..

  • 3/10

कंजूस आदमी ने पंडित जी को कम पैसे दिए और पूछा.
कोई ऐसा उपाय बताओ कि मेरे पास बहुत पैसा हो जाए.
पंडित जी- एक ऐसा मंत्र बताता हूं, जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी...
रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा''.

Advertisement
  • 4/10

भिखारी- क्या बात है साहब? पहले आप 100 रुपए देते थे, फिर 50 और अब 25...
साहब- पहले मैं कुंवारा था, अब शादी हो गई और अब एक बच्चा भी है,
भिखारी- वाह साहब वाह..
बहुत अच्छे...इसका मतलब पूरा परिवार मेरे हिस्से के पैसे पर ऐश कर रहा है.

  • 5/10

पत्नी- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब देखो घर कितना साफ रहता है
एक भी मच्छर नहीं हैं.
पति-दरअसल हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया...
कि अब खून पीने वाली आ गई है...
हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं.

  • 6/10

लड़के ने लड़की को साइकिल से टक्कर मार दी.
लड़की- ब्रेक नहीं मार सकता था.
लड़का- पूरी साइकिल मार दी...अब ब्रेक क्या अलग से मारूं.

Advertisement
  • 7/10

लड़के वाले- बेटी शर्माओं मत....अगर तुम्हें कुछ पूछना है तो पूछ सकती हो.
लड़की- अगर आप लोग समोसा नहीं खा रहें हैं तो मैं खा लूं.
 

  • 8/10

एक्स गर्लफ्रेंड- दरवाजा खोलते ही...अब यहां क्या लेने आए हो...
कल मेरी शादी है.
लड़का- टेंट लगाने आए हैं...अब क्या काम-धंधा भी छोड़ दें.

  • 9/10

लड़की मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी.
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं.
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं.

Advertisement
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement