Advertisement

चुटकुले

Hindi Chutkule: मार्क्सशीट देखकर बेटे को डांटना पिता को पड़ गया भारी, कारण जानकर हंसेंगे आप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST
  • 1/9

Latest Funny Jokes and Chutukule in Hindi: चुटकुले लोगों की जिंदगी में तनाव को कम करते हैं और आपको हंसाते हैं, जिससे आप स्वयं में नई ऊर्जा महसूस करते हैं. हर इंसान के जीवन के लिए हंसना बहुत जरूरी है. जब हमारे फेस पर स्माइल होती है तो हमसे लोग भी खुश रहते हैं, क्योंकि हर कोई उन्हीं के साथ होना पसंद करता है जो हंसमुख स्वभाव के होते हैं. हम मजेदार जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हम खूब हंस सकते हैं और दूसरों को भी हंसा सकते हैं. तो फिर देर किस बात की. चलिए हंसने के इस सफर को शुरू करते हैं और पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले...

  • 2/9

पत्नी ने पति को पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा.
साइंस-39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी: ये मार्क्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक.
पत्नी- अरे आप सुनो तो...
आदमी- तू चुप बैठ.
तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे नंबर लाता है.
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए खड़ा है,
पत्नी- अरे सुनो तो...
आदमी- तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे.
पत्नी इस बार तेज आवाज में- अरे सुनो पहले.
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है.
फिर भयानक सन्नाटा.

  • 3/9

आलसी बेटा- पापा एक गिलास पानी देना.
बेटा- प्लीज, दे दो ना...
पापा- अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा
बेटा- थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना.

Advertisement
  • 4/9

मोलू अपने पड़ोसी दोस्त चोलू से बोला, अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.
चोलू- मैं उसे अभी सजा देता हूं.
मोलू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.
चोलू- हैरानी से, 'कैसे?'
मोलू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.

  • 5/9

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
चिंटू- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है 
पत्नी- क्या गलतफलमी? 
चिंटू- यही, ''कि मैं सो रहा था''
तब से वाकई में चिंटू की नींद गायब है.

  • 6/9

टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
छात्र- क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.
पहला कारण- डर से.
दूसरा कारण- शौक से और, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं.

Advertisement
  • 7/9

नौकरानी- मैडम जी मैंने आपको जलते मकान से निकालकर जलने से बचाई थी, इसलिए 500 रुपये दीजिए.
मैडम- यह लो 200 रुपये.
नौकरानी- दौ सौ ही क्यों? 
मैं- क्योंकि उस वक्त मैं अधमरी थी.
 

  • 8/9

पिंकी के पिता- क्यों बेटे, तुम किस खानदान से हो.
लड़का- जानवारों के खानदान से.
पिंकी के पिता- मतलब लड़का- जी मेरे पिता जी मुझे गधा कहते हैं, मम्मी कुत्ता कहती है,
बहन मुझे बन्दर कहकर चिढ़ाती है, 
टीचर मुझे सूअर कहते हैं, 
और मेरे दादा जी कहते हैं- वाह मेरे बब्बर शेर.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement