Advertisement

चुटकुले

Viral Jokes: पति ने मांगा तलाक, वजह जान नहीं रोक पाएंगे हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • 1/8

हंसना मुस्कुराना किसे पसंद नहीं आता, लेकिन आजकल भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं. जिंदगी की भागदौड़ में अक्सर लोग उदास हो जाते हैं. ऐसे में चुटकुले और जोक्स काफी मददगार साबित होते हैं. 

  • 2/8

> टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी...
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ बातें करेंगी.
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है.

  • 3/8

> गोलू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो...
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
गोलू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.

Advertisement
  • 4/8

> पति- जज साहब, मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वो बर्तन फेंक के मारती है?
जज- 80 साल बाद तलाक? बर्तन अभी मारना शुरू किया है या पहले से ही मार रही है.
पति- पहले से ही
जज- तो इतने साल बाद तलाक क्यों?
पति- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है.

  • 5/8

> रमेश- मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं
सुरेश- क्यों, ऐसा क्या हुआ?
रमेश- यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है.
सुरेश- हां... तो इसमें दिक्कत क्या है?
रमेश- शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है.

  • 6/8

> अमन अपने दोस्त से
प्यार एकतरफा होना चाहिए.
दोनों तरफ से बराबर होने से
शादी होने का खतरा बढ़ जाता है.

Advertisement
  • 7/8

> वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता?
वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी - मेरा नाम रंजना है.
पूरा कोर्ट खामोश..

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement