Advertisement

चुटकुले

पत्नी के सामने माननी पड़ी हार, खेल जानकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • 1/8

हंसने से मानसिक तनाव दूर होने के साथ मूड भी फ्रेश रहता है. इसलिए हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है. कई बार चुटकुले हमें हंसाने-मुस्कुराने और खिलखिलाने में काफी हद तक मददगार होते हैं. तो आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स और चुटकुले.

  • 2/8

> पत्नी - चलो आज एक गेम खेलते हैं.
पति - ठीक है?
पत्नी - जब मैं कलर का नाम लूं, तो तुम बाईं दीवार को हाथ लगाना और फल का नाम लूं,
तो दाहिनी दीवार को हाथ लगाना.
पति - अगर मैं जीत गया तो?
पत्नी - जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर.
पति (खुश होते हुए) - ये गेम तो मैं ही जीतूंगा, चलो खेलते हैं.
पत्नी - ठीक है तो शुरू करते हैं, 'ऑरेंज'.
अब पति बेचारा तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि पत्नी कलर बोली या फल.

  • 3/8

> मास्टर जी- शांति किसके घर में रहती है?
छात्र - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.

Advertisement
  • 4/8

> सेल्समैन- सर, कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
चिंटू- नहीं, हम कॉकरोच को इतना लाड-प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.

  • 5/8

> सास- दामाद आप काम क्या करते हैं?
दामाद- मैं पायलट हूं.
सास- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं?
दामाद- अरे मैं वो घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं
सास हो गई बेहोश!

  • 6/8

> टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं? 
छात्र- सर लड़के चोर होते हैं.
टीचर- वह कैसे? 
छात्र-क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.

Advertisement
  • 7/8

> पुलिस- दरवाजा खटखटाते हुए....दरवाजा खोलो हम पुलिस हैं.
चोर- क्यों खोलूं?
पुलिस- क्योंकि हमें कुछ बात करनी है...
चोर- तुम कितने लोग हो?
पुलिस- हम तीन हैं...
चोर- तो आपस में बात कर लो...मेरे पास टाइम नहीं है.

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement