Advertisement

चुटकुले

Viral Memes: पत्नी के दिल की बात सुनकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • 1/8

हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. तनाव से घिरी परिस्थितियों में भी चेहरे पर मुस्कान और हंसी लाने में जोक्स और चुटकुलों की अहम भूमिका होती है. तो आइए शुरू करते हैं कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ने का सिलसिला.

  • 2/8

> पत्नी (पति से)- तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं.
दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पति- तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर!
 

  • 3/8

> एक पत्नी ने अपनी पति को दिल की बात बताई.
कहा- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पति- कौन सा फायदा?
पत्नी- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.

Advertisement
  • 4/8

> लड़की का पिता अगर कहे हमारी लड़की तो 'गाय है गाय'.
उसमें 'सींगवाली' शब्द silent होता है. 
और विदाई के वक्त जब दूल्हे से कहा जाता है.
'ख्याल रखना'
इसमें अपना शब्द Silent होता है.

  • 5/8

> अगर परीक्षा मे पेपर कठिन हो तो आंखें बंद करो
गहरी सांस लो और जोर से कहो.
ये विषय बहुत मजेदार है हम अगले साल इसे फिर से पढ़ेंगे.

  • 6/8

> शरीर कहता है कसरत कर ले, आत्मा को रबड़ी, जलेबी, समोसे, कचौड़ी और छोले-भटूरे चाहिए.
पर शरीर तो नश्वर है, और आत्मा अजर-अमर…
तो आत्मा की ही सुननी चाहिये.
 

Advertisement
  • 7/8

> कल एक पत्नी ने अपने पति को
यह कहकर चुप करा दिया कि
ज़्यादा होशियार मत बनो,
जितना दिमाग तुम्हारे पास है, उतना तो मेरा हमेशा ख़राब रहता है.

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement