Advertisement

चुटकुले

Chutkule: टीचर ने पूछा- ऐसा कौन सा कपड़ा है जो कभी सिल नहीं पाता? शौंटी का मजेदार जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • 1/10

Majedar Chutkule- हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना एक औषधि के समान हो सकता है. यही वजह है कि रोजाना सभी को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए.  आइए साथ मिलकर नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ते है और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
 

  • 2/10

एक आदमी 2 महीने से अस्पताल में था, जब उसे डिस्चार्ज किया जाने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है...
उसने सोचा दिल की बात कह देनी चाहिए.
उसने जैसे ही नर्स को देखा तो बोला- आई लव यू नर्स, तुमने मेरा दिल चुरा लिया है.
नर्स- चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है.
आदमी बेहोश...अब दोबारा अस्पताल में भर्ती हैं.
 

  • 3/10

लड़का - तुझे कैसा ससुराल चाहिए?
लड़की - कैसा भी हो, बस वहां
मोबाइल का इंटरनेट सही से काम करना चाहिए.
 

Advertisement
  • 4/10

टीचर- ऐसा कौनसा कपड़ा है जो कभी सिल नहीं पाता?
शौंटी- रिश्तेदार की शादी में मिलने वाला पैंट शर्ट का कपड़ा
इधर से उधर घूमता ही रहता है.
कभी सिल नहीं पाता.
 

  • 5/10

मास्टर - अस्पताल में ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?
छात्र - अगर बेहोश नहीं किया और
मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा.
 

  • 6/10

लड़की - मैं ऐसे लड़के से शादी करूंगी,
जिसका कारोबार ऊंचा हो.
लड़का - तो फिर मुझसे कर लो, मेरी
पहाड़ों पर चाय की दुकान है.
 

Advertisement
  • 7/10

बच्चा - मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?
बच्चा - क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं, तो 
सब यही कहते हैं 'हे भगवान फिर आ गया.

  • 8/10

एक कंजूस पति को करंट लगा.
पत्नी - आप ठीक तो हो ना?
कंजूस - मैं ठीक हूं.
तू मीटर देख, यूनिट कितना बढ़ा.
 

  • 9/10

पति - कैसी हो जान? तुम मुझे मिस कर रही होगी, तो सोचा कॉल कर लूं.
पत्नी - इतना ही प्यार आ रहा था तो लड़ाई क्यों की सुबह-सुबह?
पति चुप हो गया.
थोड़ी देर सोचने के बाद मन में ही बोला - यार ये तो घर का नंबर लग गया.
 

Advertisement
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐेसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 

Advertisement
Advertisement