Advertisement

चुटकुले

Chutkule: शक्‍की पत्‍नी के डर से सुधर गया बेचारा पति, फिर हुआ ये....चुटकुले पढ़ लगाएंगे ठहाके

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • 1/10

स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए, टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
 

  • 2/10

लड़की- भैया मुझे चप्पल लेनी है.
दुकानदार- ये देखो बहन जी नया डिजाइन.
लड़की- और दिखाओ ये नहीं और दिखाओ.
दुकानदार- बहन जी, अब तो सारी चप्पल दिखा दीं अब तो कोई नहीं बची.
लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना. 
दुकानदार- रहम करो बहन जी वो मेरा लंच का डिब्बा है.

  • 3/10

शाम को बंगाली बाबा की पत्नी को भूत ने पकड़ लिया...और फिर...
यह देख बंगाली बाबा सब काम छोड़ भूत भगाने बैठ गए.
बंगाली बाबा- तुम कौन हो?
बंगाली बाबा की पत्नी- आमी मोंंजुलिका...
बंगाली बाबा- क्या चाहिए?
बंगाली बाबा की पत्नी- 25 हजार टका.
बंगाली बाबा- क्यों?
बंगाली बाबा की पत्नी-सोने की अंगूठी खरीदनी है.
फिर...भूत की जमकर हुई कुटाई
 

Advertisement
  • 4/10

शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा-पाठ करने लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा.
गरीबों की मदद करने लगा.
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की भक्ति में लग गया.
अब पत्नी फ़ोन पर अपने पति के बारे में सहेली को बता रही थी-  कमीना, अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में लगा हुआ है.
 

  • 5/10

गोलू ने एक लड़की से कहा- मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.
लड़की- पर मैं तुमसे बड़ी हूं
पूरे एक साल बड़ी हूं.
पप्पू- कोई बात नहीं.
मैं एक साल बाद शादी कर लूंगा.

  • 6/10

पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं.
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.
 

Advertisement
  • 7/10

एक आदमी काम पर से थक हार कर घर आया.
पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा.
साइंस-39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- आगे कुछ पढ़ने से पहले आदमी: ये माक्र्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक.
पत्नी- अरे आप सुनो तो...
आदमी- तू चुप बैठ.
तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क्‍स लाता है.
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए.
पत्नी- अरे सुनो तो...
आदमी- तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे.
पत्नी इस बार तेज आवाज में. अरे सुनो पहले.
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है.
फिर भयानक सन्नाटा.

  • 8/10

शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए पत्नी से पति ने पूछा-
एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे?
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे.
पति- ये क्या है ?
पत्नी- मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,
तब एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी.
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने. कुल सात निकले.
बोला- सात हैं, कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं, लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?
पत्नी- चार किलो चावल बेच दिए.
सदमे में पति.

  • 9/10

चिंटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो? 
कंडक्टर- जी 24 घंटे. 
चिंटू- वो कैसे? 
कंडक्टर- 8 घंटे सिटी बस में और 16 घंटे बीबी के बस में.

Advertisement
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 

Advertisement
Advertisement