Advertisement

चुटकुले

Viral Jokes: पत्नी का शक दूर करने के लिए पति ने उठाया ऐसा कदम, जानकर हंसेंगे आप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • 1/8

कहते हैं इंसान को सेहतमंद रहने के लिए तनाव मुक्त होना जरूरी है. तनाव को कम करने में हंसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. ऐसे में यदि आप हंसने की आदत डाल लें तो आप तनाव मुक्त होने के साथ ही कई तरह की मानसिक बीमारियों से निजात पा सकते हैं. हंसने-मुस्कुराने के लिए पढ़ें कुछ मजेदार जोक्स.

  • 2/8

> पति-पत्नी को मूवी देखने जाना था
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था,
पति (चिल्लाते हुए) - अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी (गुस्से में) - चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं 5 मिनट में आ रही हूं.
पति की बोलती हो गई बंद.
 

  • 3/8

> पत्नी का शक दूर पति ने दाढ़ी रख ली, 
पूजा, पाठ करने लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा,
गलत काम छोड़ दिये और प्रभु की भक्ति में लग गया.
पत्नी फोन पर अपनी सहेली से पति के बारे बता रही है,
मेरा पति अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में लगा हुआ है.

Advertisement
  • 4/8

> मां घबराई और बेटे को फोन करके बोली- जल्दी से घर आ, बहू को पैरालिसिस अटैक आया है
उसका मुंह टेढ़ा, आंखें ऊपर और गर्दन घूमी हुई है.
बेटा बोला- घबराओ मत मां...वो सेल्फी ले रही है.

  • 5/8

> पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते.
पति- क्या तुमने कभी किसी को चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है!

  • 6/8

> प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

Advertisement
  • 7/8

> एक लड़की को देखा तो ऐसा...लगा
दूसरी लड़की को देखा तो वैसा...लगा
और जब दोनों ने गाल पर थप्पड़ मारे...तो उसे एक जैसा लगा
 

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement