Advertisement

चुटकुले

Jokes: पत्नी ने बताई कुत्ता पालने की ऐसी वजह, जानकर पति ने पकड़ लिया अपना सिर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • 1/9

सेठ (अपने नौकर से)- जरा देखकर बताना तो कि टाइम कितना हो रहा है.
नौकर- हमें घड़ी देखना नहीं आता.
सेठ- अच्छा तो ये देखकर बताओ कि छोटी सुई और बड़ी सुई कहां है.
नौकर- सेठ जी, दोनों सुईयां घड़ी में ही हैं.

  • 2/9

एक आदमी दूसरे आदमी से...
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है.
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो,
सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो,
दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है.
 

  • 3/9

बेटा - मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां - बेटा तू तो करोड़ों का है...
बेटा - तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात.
 

Advertisement
  • 4/9

पत्नी - मुझे एक कुत्ता खरीदना है.
पति - तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी - ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो.

  • 5/9

महिला- मेरा वजन कैसे कम होगा?
डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलायें.
महिला- किस समय?
डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे.
 

  • 6/9

वो कल रात लाईट जाने के बाद मोमबत्ती लेकर टॉयलेट जा रही थी तब ही...
कोई कमबख्त फूंक मार कर कह गया 'हेप्पी बर्थ डे टू यू'.
अब बताओ इमरजेंसी में भी कोई मजाक करता है भला...

Advertisement
  • 7/9

18 साल- अपना टाइम आएगा..
25 साल- अपना टाइम आएगा..
35 साल- अपना टाइम आएगा...
45 साल- अपना टाइम आएगा...
55 साल- अपना टाइम आएगा...
फिर एक दिन.....रिश्तेदारों को खबर कर दो इनका टाइम आ गया है.
 

  • 8/9

महिला ने आदमी को साइकिल से टक्कर मार दी.
आदमी (गुस्से में ) - ब्रेक नहीं मार सकती.
महिला- पूरी की पूरी साइकिल मार दी... अब क्या ब्रेक अलग से मारूं.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement