Advertisement

चुटकुले

Viral Jokes: मार्किट में अनजान लड़की को जब पति ने बोला हेलो, फिर पत्नी का रिएक्शन देखकर कही ये बात

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST
  • 1/8

Jokes and Chutkule in Hindi: डॉक्टरों के मुताबिक, ठहाके लगाकर हंसने से एंडोर्फिन हार्मोंस का स्राव होने लगता है. इन हार्मोंस से मस्तिष्क में ऐसे भाव आते हैं कि हम पूरी तरह से स्वस्थ-खुशहाल हैं. इससे तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे. 
 

  • 2/8

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे...
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला...उसने कहा मुझे भी बिठा लो
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा...देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है.

  • 3/8

फिल्म हाल के सामने का नजारा 
मोनू- भईया यहां स्कूटर स्टैंड कहां हैं?
सोनू  - सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ ?
मोनू - मोनू है.
सोनू - अब अपने माता पिता का नाम बताओ?
मोनू - मुझे पिक्चर देखने जाना है,
आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइये स्कूटर स्टैंड कहां है?
सोनू - तभी तो बोल रहा हूं, जल्दी बताओ.
मोनू - मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर है.
मेरे पिता का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील हैं.
सोनू - सब पढ़े लिखें है.
मोनू - हां, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहां है?
सोनू - पढ़े लिखे मां बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता है.
 

Advertisement
  • 4/8

पति-पत्नी दोनों मार्किट गए,
वहां पति ने एक अनजान लड़की से कहा हेलो!
पत्नी गुस्से में- बताओ ये कौन थी??
पति कुछ सोचकर- ओए चुप कर,
अभी उसे भी बताना है कि, तुम कौन हो..!

  • 5/8

पत्नी: खाना खाया?
पति (मस्ती के मूड में): खाना खाया 
पत्नी: मैं तुमसे पूछ रही हूं?
पति: मैं तुमसे पूछ रही हूं?
पत्नी: तुम मेरी नकल कर रहे हो? 
पति: तुम मेरी नकल कर रहे हो? 
पत्नी: चलो शॉपिंग पर चलते हैं.
पति: नहीं खाया!
पत्नी ने पति से कहा- अब नहीं उतारनी मेरी नकल........

  • 6/8

एक आदमी काम से थक हार कर घर आया.
पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा.
साइंस-39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी: ये माक्र्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक.
पत्नी- अरे आप सुनो तो...
आदमी- तू चुप बैठ.
तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे माक्र्स लाता है.
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए.
पत्नी- अरे सुनो तो...
आदमी- तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे.
पत्नी इस बार तेज आवाज में: अरे सुनो पहले.
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है.
फिर भयानक सन्नाटा.

Advertisement
  • 7/8

लड़का (फोन पर लड़की से ) - तुम बहुत प्यारी हो...!
लड़की  - थैंक्स...!
लड़का - तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो...!
लड़की  - थैंक्यू सो मच...!
और बताओ क्या कर रहे हो...?
लड़का - खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...!

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement