Advertisement

चुटकुले

Viral Jokes: जब चींटी ने हाथी से पूछा कुश्ती लड़ेगा? साथियों का जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • 1/9

Viral Jokes in Hindi: हंसने-मुस्कुराने से हमारे आस-पास का माहौल खुशनुमा बना रहा है. बेहतर सामाजिक जीवन जीने के लिए मानसिक तनाव से मुक्त रहना जरूरी है. ऐसे में हम आपके लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
 

  • 2/9

चार चींटियां रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं,
तभी वहां से एक हाथी गुजरने लगा।
उसे देख कर एक चींटी बोली- ओ हाथी मुझसे कुश्ती लड़ेगा?
इस पर बाकी चींटियां बोलीं- रहने दे बहन, बेचारा अकेला है...

  • 3/9

एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठ कर कहीं जा रही थी,
रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया
चींटी ने पूछा- भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?
 

Advertisement
  • 4/9

रमेश (सुरेश से): पूरी जिंदगी निकली जा रही है
इसी इंतजार में, कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा।
सुरेश: क्या?
रमेश: ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?
 

  • 5/9

गर्लफ्रेंड- हम कहां जा रहे हैं?
बाॅयफ्रेंड- लॉन्ग ड्राइव पर…
गर्लफ्रेंड- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
बाॅयफ्रेंड- मुझे भी अभी-अभी पता चला जब गाड़ी का ब्रेक फेल हो गए
 

  • 6/9

मोटू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
पतलू- अपनी बीवी को भी लाऊंगा
मोटू- शेर के पिंजरे में अगर तेरी वाइफ और साली दोनों गिर गयी तो तू किसको बचाएगा
पतलू- मोटू मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में अब शेर बचे ही कितने हैं।

Advertisement
  • 7/9

मोटू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
पतलू- अपनी बीवी को भी लाऊंगा
मोटू- शेर के पिंजरे में अगर तेरी वाइफ और साली दोनों गिर गयी तो तू किसको बचाएगा
पतलू- मोटू मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में अब शेर बचे ही कितने हैं।
 

  • 8/9

टीचर- न्यूटन का नियम बताओ।
स्टूडेंट- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है।
टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ।
स्टूडेंट- .......और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं।

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement