Advertisement

चुटकुले

Jokes: मरीज ने डॉक्टर से पूछा- क्या है दवा का नाम? मिला यह जवाब

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • 1/8

Viral Jokes in Hindi: हंसने-मुस्कुराने से हमारे आस-पास का माहौल खुशनुमा बना रहा है. बेहतर सामाजिक जीवन जीने के लिए मानसिक तनाव से मुक्त रहना जरूरी है. ऐसे में हम आपके लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

  • 2/8

मोटू - यार बता I am going का मतलब क्या हो होता है?
पतलू - मैं जा रहा हूं
मोटू - ऐसे कैसे जाओगे, मैं 20 लोगों से पूछ चुका हूं
सब चले जाने की बात करते हैं
जवाब बताकर जाओ... 

  • 3/8

मरीज - डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर - ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था
कि चल रहा है या नहीं..
 

Advertisement
  • 4/8

मास्टर- पढाई शुरू कर दो, पेपर आने वाले हैं
राम - मैं तो खूब पढाई करता हूं, कुछ भी पूछ लो
मास्टर- बता ताजमहल किसने बनाया
राम - मिस्त्री ने
मास्टर- अबे गधे मतलब किसने बनवाया
राम - ठेकेदार ने बनवाया होगा.

  • 5/8

पति-पत्नी पार्टी में जाते हैं...
पत्नी आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे...
पति- अरे मैं माचिस लाना भूल गया...
पत्नी- अरे मैं डांस की बात कर रही हूं.
पत्नी... हां लेकिन से तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे. 
 

  • 6/8

एक अजनबी लड़की आधी रात को बिहारी वकील को फोनकर बोली...
लड़की-आप मेरा फ्रेंड बनेंगे
बिहारी वकील-हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है
लड़की-धारा
बिहारी वकील-कौन सी धारा 144 या 145
लड़की ने तुरंत फोन काट दिया...

Advertisement
  • 7/8

रमेश (सुरेश से): पूरी जिंदगी निकली जा रही है
इसी इंतजार में, कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा।
सुरेश: क्या?
रमेश: ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?
 

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement