Advertisement

चुटकुले

Chutkule: जब बॉयफ्रेंड को घरवालों से मिलवाने ले गई लड़की, हुआ कुछ ये...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • 1/10

Funny Jokes: हंसी-मजाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफ स्टाइल में हंसने का अहम योगदान माना जाता है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं, सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.

  • 2/10

गर्लफ्रेंड- क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
बॉयफ्रेंड - नो जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं.
गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं?
बॉयफ्रेंड- कहां है वो शेर... जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

  • 3/10

जज ने 80 साल की बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं.
जज- वो कैसे?
महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं.
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं.

Advertisement
  • 4/10

टीचर- इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो...वसंत ने मुझे मुक्का मारा.
चीकू-  वसंत पंच मी...
दे थप्पड़, दे थप्पड़

  • 5/10

पत्नी - तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे?
पति - हां, क्या करूं?
तुम तो जानती हो कि आजकल परिवार के साथ देखने लायक फिल्में बनती कहां हैं?

  • 6/10

डॉक्टर ने महिला को डाइटिंग टिप्स दिए.
ऐसी चीजों से दूर रहें, जो तुम्हें मोटा बनाती हों...
महिला - जैसे?
डॉक्टर - जैसे कि वजन तौलने वाली मशीन, शीशा, तस्वीरें और सबसे जरूरी 'पतले दोस्त'.

Advertisement
  • 7/10

लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई.
गर्लफ्रेंड - मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए.
बॉयफ्रेंड - चल पगली.
कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा.
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.
गर्लफ्रेंड से पिटा बॉयफ्रेंड.

  • 8/10

दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? 
टीटू - सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर, 
मैंने माचिस जला दी.

  • 9/10

पति अचानक से पत्नी को सुनाने लगा  
लोगों ने पूछा क्या हुआ भाई?
पति बोला- इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए. मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है.
बीवी गुस्से में बोली- वो ताबीज नहीं, टी बैग है.

Advertisement
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement