दिल खोलकर हंसने से टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों के लिए हंसना एक दवा के समान है. खुश रहने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. इससे शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. हंसने और मुस्कुराने के लिए आइए पढ़ते हैं वायरल जोक्स.
मोटू- पापा, मुझे बाजा दिला दो.
पापा- नहीं तुम सबको तंग करोगे.
मोटू- नहीं करूंगा पापा, जब सब सो जाएंगे तभी बजाऊंगा.
चंटू- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया.
मंटू- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना.
चंटू- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.
टीटू शीटू से- अगर एक शेर तेरी बीवी और सास पर एक साथ अटैक कर दे, तो तू किसे बचाएगा?
शीटू- बेशक शेर को, बहुत कम बचे हैं.
दोस्त- पूरी रात जागने का फायदा?
गोलू- सुबह उठ कर ब्रश नहीं करना पड़ता.
सेव योर टूथपेस्ट.
प्रोफेसर- क्या आप जानते है wife झगड़ालू क्यों होती है ?
छात्र- क्योंकि इसका फुलफॉर्म है Without Information Fighting Everytime...
टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस की आंटी क्यों नहीं उड़तीं?
मम्मी- वह कब से परी हो गईं?
मम्मी- तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी...बसे परी हो गई?
टीटू- पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं...
मिंकी- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...
चिंकी- मुझे पता है. पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है...
बॉयफ्रेंड- तुम इतनी टेंशन में क्यों हो ?
गर्लफ्रेंड- यार मैंने 50 का सिक्का कल निगल लिया था.
बॉयफ्रेंड- इसमे टेंशन की क्या बात है, आजकल 50 का सिक्का लेता कौन है.
गर्लफ्रेंड आग बबूला...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)