Advertisement

चुटकुले

Viral Jokes: स्वर्ग में पहुंचते ही आदमी ने भगवान से पूछा यह सवाल, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • 1/8

Viral Jokes in Hindi: हंसने-मुस्कुराने से हमारे आस-पास का माहौल खुशनुमा बना रहता है. बेहतर सामाजिक जीवन जीने के लिए मानसिक तनाव से मुक्त रहना जरूरी है. ऐसे में हम आपके लिए मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
 

  • 2/8

सोनू - क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
मोनू - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.

  • 3/8

टीचर: न्यूटन का नियम बताओ
स्टूडेंट: सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है
टीचर: चलो लास्ट की ही सुनाओ
स्टूडेंट: .......और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं
 

Advertisement
  • 4/8

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है.

  • 5/8

भगवान- स्वर्ग में स्वागत है
आशा है आपने अच्छा जीवन बसर किया होगा !!!!
आदमी- वो तो सब ठीक है
जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं.. वाली टीम कौन हैंडल करता है उससे बात करनी है

  • 6/8

लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं..
लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं है अब क्या करें घर से निकाल दें?

Advertisement
  • 7/8

सोनू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? 
मोनू - घरवाली
सोनू- मतलब? 
मोनू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement