Advertisement

चुटकुले

Chutkule: गुस्सैल पति को पत्नी ने ऐसे सिखाया सबक, जानकर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST
  • 1/9

पति- शादी के समय सात फेरे लेते वक्त
तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि
मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी.
पत्नी- तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती.

  • 2/9

डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद लोग 'डॉक्टर ही बनते हैं लेकिन
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद आप चपरासी से लेकर मुख्यमंत्री तक कुछ भी बन सकते हैं
और हां 'लक' साथ रहा तो इंजीनियर भी.

  • 3/9

प्लम्बर: सर, नल ठीक हो गया लेबर चार्ज 800 रुपये..
इंजीनियर: अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है.
प्लम्बर: सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी.

Advertisement
  • 4/9

भिखारी- भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा.
स्टूडेंट- ये ले.
मेरी B.com की डिग्री रख ले.
भिखारी- अब रुलाएगा क्या पगले.. तुझे चाहिये तो मेरी Engineering की रख ले.

  • 5/9

पति- जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं,
तब तुम अपना गुस्सा कैसे निकालती हो?
पत्नी- टॉयलेट साफ करके.
पति (जोर से हंसते हुए)- हां हां हां.
बेवकूफ औरत, वो कैसे?
पत्नी- मैं टॉयलेट आपके टूथब्रश से साफ करती हूं.
अब करो हां हां हां.

  • 6/9

टीटीई ने टीटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया.
टीटीई- टिकट दिखाओ.
टीटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं.
टीटीई- क्या सबूत है?
टीटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

Advertisement
  • 7/9

लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास.
सास- तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है?
हिंदी में बताओ.
लड़की- नेत्र नेत्र चाय.
सास- क्या मतलब?
लड़की- आई आई टी.
सास कोमा में है.

  • 8/9

नौकर- हमें घड़ी देखना नहीं आता.
सेठ- अच्छा तो ये देखकर बताओ कि छोटी सुई और बड़ी सुई कहां हैं.
नौकर- सेठ जी, दोनों सुईयां घड़ी में ही हैं.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है). 
 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement