Advertisement

चुटकुले

Hindi Jokes: पत्नी ने ऐसा क्या कहा कि सुनते ही पति के सीने का दर्द हुआ गायब? पढ़िए ठहाकेदार चुटकुले

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • 1/10

हंसना एक औषधि के समान हो सकता है. यही वजह है कि रोजाना सभी को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए. आइए साथ मिलकर नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ते है और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.

  • 2/10

गोलू मोलू आपस में बात कर रहे थे.
गोलू - यार मैं अपनी गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दूं? 
मोलू - मेरा मोबाइल नंबर दे दे.

  • 3/10

पति - मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा है, 
जल्दी से एम्बुलेंस के लिए फोन लगाओ.
पत्नी - हां, लगाती हूं.
जल्दी अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओ.
पति - रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है.

Advertisement
  • 4/10

लड़की- तुम बहुत हेंडसम हो.
लड़का- ओह जानू.
लड़की-  तुम तो बिल्कुल राजकुमार हो.
लड़का सच में?
लड़की हां.
लड़का और क्या कर रही हो अभी?
लड़की मज़ाक.

  • 5/10

एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा…
पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे?
बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया.

  • 6/10

मोटू- पापा मुझे स्कूल छोड़ने आप क्यों आते हो?
मेरे सभी दोस्तों को छोड़ने तो उनकी मम्मी आती है,
पापा (अपने मन में)- बस इसीलिए बेटा

Advertisement
  • 7/10

पापा और 18 साल का बेटा एक होटल में गए,
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,
बेटा-आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे.. चप्पल.. पे.. चप्पल!

  • 8/10

पति पत्नी मे झगड़ा हुआ,
पति घर से चला गया,
पति- रात को फोन पर,”खाने मे क्या है”
पत्नी- ज़हर.
पति- मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना.

  • 9/10

टिल्लू- भगवान से - भगवान आपकी कृपा से मुझे रास्ते में 1000 रुपए मिल जाएं,
तो मैं पक्का आपके चरणों में 500 रुपए चढ़ा दूंगा.
कुछ दूर जाने पर लल्लू को 500 रुपए का नोट मिला.
टिल्लू - प्रभु आपको इतना भी भरोसा न था जो अपना हिस्सा पहले ही काट लिया.

Advertisement
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement