Advertisement

चुटकुले

Jokes: फ्लाइट में चढ़ने के बाद सोनू अचानक पायलट के हेडफोन छीनने लगा, वजह जान खूब हसेंगे आप!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • 1/10

Jokes and Chutkule in Hindi: स्ट्रेस सेहत के लिहाज से जानलेवा साबित हो सकता है. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स.

  • 2/10

सास- बहू, पड़ोस वाली सुषमा एक नंबर की झूठी है, उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना. वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू- कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं...

  • 3/10

टीटू शरीब पीते-पीते रोने लगा.
टीटू- क्या हुआ रो क्यों रहे हो?
शीटू- यार जिस लड़की को भुलाने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा है.
 

Advertisement
  • 4/10

मोनू - डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हैं?
डॉक्टर - हां, तुम्हारी आंखें बहुत कमजोर हैं.
मोनू - इतनी जल्दी आपको कैसे पता चला?
डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं.
 

  • 5/10

सोनू फ्लाइट में पायलट का हेडफोन छीन रहा था...
पायलट - ये क्या कर रहे हो..?
सोनू - अच्छा जी, टिकट हम लें और गाने तुम सुनो, चलो निकालो हेडफोन!

  • 6/10

हप्पू और गप्पू होस्टल के कैंटीन में बैठे हुए थे....
हप्पू - मैं ये रोटी नहीं खाऊंगा.
गप्पू - क्यों?
हप्पू - इस रोटी पर से चूहा निकलकर गया है.
गप्पू - तो क्या हुआ? चूहे ने चप्पल थोड़ी ही पहनी थी.

Advertisement
  • 7/10

मरीज - डॉक्टर साहब मैं घर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ता हूं, तो रोजाना मेरी सांस फूलने लगता है.
डॉक्टर - मैं कुछ दवाई दे रहा हूं, उन्हें समय पे खाना और रोजाना व्यायाम करना.
मरीज - डॉक्टर साहब मैं रोज फुटबाल और क्रिकेट खेलता हूं.
डॉक्टर - कब और कितनी देर खेलते हो?
मरीज - सुबह और शाम दोनों टाइम जब तक फोन की बैटरी चार्ज रहती है.

  • 8/10

चंटू - आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया.
पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं 
नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं. 
मंटू- अरे मैंने तो आज पूरे परिवार को ही बुद्धू बना दिया.
बाथरूम में नहाने के लिए गया और बस कपड़े बदलकर बाहर आ गया.
 

  • 9/10

पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB/day का 28 दिन के लिए.
पत्नी- घुस जाओ मोबाइल में...

Advertisement
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें

Advertisement
Advertisement