हंसने-मुस्कुराने से आसपास का माहौल और आपका मूड अच्छा रहता है. आजकल के बिजी शेड्यूल में लोग मुस्कुराना भी भूल जाते हैं इसलिए आपको गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार वायरल चुटकुले. इन्हें पढ़कर आप कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी.
> चोलू- लड़कियां 300 की सेंडल खरीद के पूरे घर में कहती फिरती हैं कि शॉपिंग करके आ रही हूं.
लड़के 1000 की दारू पीकर आते हैं और चुपचाप सो जाते हैं.
“सादा जीवन,उच्च विचार”.
> एक लड़का पार्क में पेड़ के पीछे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खड़ा था,
एक बुजुर्ग आदमी पास से गुजरा और बोला- बेटे क्या यह हमारी संस्कृति है?
लड़का- नहीं अंकल, यह तो मल्होत्रा अंकल की टीना है,
आप दूसरे पेड़ के पीछे चेक कीजिए शायद वहां हो.
> लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
लड़का- शाहजहां जैसा.
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ.
लड़का- जमीन खरीद ली है.
बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा हूं.
> हरीश सपरिवार लड़की देखने पहुंचा.
उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की जा रही थी.लड़की वालों ने कहा, 'सीमा की आवाज कोयल जैसी है,
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव से तो गाय है.'
हरीश ने कहा, 'जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?
> मुकेश- रमेश से पूछता है आपका प्रोफेशन क्या है.
रमेश- मैं एक पायलट हूं.
मुकेश- वाह, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं.
रमेश- अरे एयरलाइन्स में नहीं , 10 दिन की ट्रेनिंग लेकर अब मैं शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं.
> मोंटू को पुलिस पकड़कर ले जाती है,
सुनवाई के वक्त जज मोंटू से पूछता है तुमने हवलदार के जेब में माचिस क्यों जलाई
मोंटू- यह बार-बार कह रहे थे कि जेब गर्म कर दीजिए तो बस मैंने आग लगा दी.
और ऐसे हवलदार की चोरी पकड़ी गई.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)