Latest Viral Jokes and Chutkule in Hindi: रोजाना सभी को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए. फिर भी अगर आप हंसने से चूक रहे हैं तो यह गलत है. आइए साथ मिलकर नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ते है और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
ये गूगल मैप वाले ऐसा नहीं बता सकते क्या कि..आगे मोड़ पर RTO खड़ा है,
कृपया अपने डॉक्यूमेन्ट चेक करें या...यहीं से कट मारें.
पापा- इतने कम मार्क्स… दो थप्पड़ मारने का मन कर रहा है.
चंपू- हां पापा जल्दी चलो, मैंने मास्टर का घर भी देख रखा है.
शादी के दूसरे दिन ही पत्नी अपने पति को मारने लगी.
घरवालों ने पूछा- क्यों मार रही हो इस बेचारे को?
पत्नी बोली- इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिये.
पति रोते हुए कहा- वह ताबीज नहीं, टी बैग है…गवांर कहीं की.
इंजीनियरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूछा,
कैसा है ये कॉलेज?
चौकीदार- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इंजीनियरिंग की है.
नासा ने चिंटू को चांद पर भेजने का फैसला किया.
मगर चिंटू आधे रास्ते से ही वापस आ गया
चिंटू ने कहा- आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं.
पत्नी ने रात को 2 बजे नींद से उठा कर पूछा- 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98, पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे? 'सन्नाटा'
टीचर- बच्चों 2050 में कयामत आएगी, दुनिया तबाह हो जाएगी, सब कुछ तबाह हो जाएगा.
गटरू- सर ! क्या उस दिन हमारे स्कूल की छुट्टी रहेगी?
टीचर- चांद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ ?
मंटू- नील आर्मस्ट्रोंग.
टीचर- दूसरा कदम किसने रखा था?
मंटू- दूसरा भी उसी ने रखा होगा … आखिर वो लंगड़ा तो था नहीं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)