Advertisement

चुटकुले

Jokes: पड़ोसन को तड़पाने के लिए महिला ने उठाया ऐसा कदम, जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST
  • 1/8

हंसने से शरीर का रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही रोग प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. हंसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर होने के साथ माइंड फ्रेश होता है. इसलिए हंसना और मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए जरूरी है.

  • 2/8

> पति- तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने में
दो ऑप्शन होंगे यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है? 
पत्नी- ऑप्शन अभी भी दो हैं.
पति- वो कैसे?
पत्नी- खाना है तो खाओ, नहीं तो रहने दो.

  • 3/8

> लड़का, लड़की देखने गया,
उन्हें बात करने के लिए अकेले बिठा दिया गया.
लड़की ने डरते हुए पूछा.
भैया आप कितने भाई  बहन हैं?
लड़का- अभी तक तो तीन ही थे ......अब चार हो गए.

Advertisement
  • 4/8

> मंटू ऑटो ड्राइवर से बोला- गुरुद्वारा जाओगे?
ड्रॉइवर - हां, बिल्कुल जाऊंगा.
मंटू ने जेब से पॉलिथीन निकाली और ड्राइवर को देते हुए बोला- वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना.

  • 5/8

> राजू और मोहन दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
राजू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है, इसीलिए.

  • 6/8

> लड़की आधी रात को- गुड नाइट मम्मी.
मम्मी - गुड नाइट.
लड़की (गुस्से में) - गुड नाइट पापा.
पापा - गुड नाइट बेटा.
लड़की परेशान होकर बोली - अरे, गुड नाइट कहां है?
मच्छर काट रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

> दुकानदार- कैसा सूट दिखाऊं?
महिला- भैया, ऐसा सूट दिखाओ कि पड़ोसन तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे.
दुकानदार के उड़ गए होश!

  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement