जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा.
> मेले में बहुत भीड़ थी...
एक साहब एक महिला से कहने लगे - माफ कीजिए मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं
महिला - इससे आपका क्या फायदा होगा?
साहब - दरअसल, मेरी पत्नी खो गई है,
वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी तो गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी.
> पत्नी अपने पति के साथ मायके जाते हुए बात करती है...
पत्नी- देखो जी, अपना मूड ठीक रखना और वहां मेरे से कोई झगड़ा नहीं करना!
पति- क्यों ?
पत्नी- अरे, वो मेरे पापा का घर है!
पति- और मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र का मैदान है!
> मां घबराई और बेटे को फोन करके बोली- जल्दी से घर आ, बहू को पैरालिसिस अटैक आया है
उसका मुंह टेढ़ा, आंखें ऊपर और गर्दन घूमी हुई है.
बेटा बोला- घबराओ मत मां...वो सेल्फी ले रही है !
> पत्नी का शक दूर पति ने दाढ़ी रख ली,
पूजा, पाठ करने लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा,
गलत काम छोड़ दिये और प्रभु की भक्ति में लग गया!
पत्नी फोन पर अपनी सहेली से पति के बारे बता रही है,
मेरा पति अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में लगा हुआ है.
- पत्नी- सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति - पगली ऑल आउट पी ले..
छह सेकंड में काम शुरू.
वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के आखिरी शब्द क्या थे?
पत्नी- मेरा चश्मा कहां है रंजीता?
वकील- लेकिन इसमें उसका मर्डर करने वाली क्या बात थी?
पत्नी- क्योंकि, मेरा नाम रंजीता नहीं, मंजू है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)