कामकाज के बोझ में कई बार कुछ चुटकुलों की लाइनें आपका माइंड और मूड फ्रेश कर देती हैं. आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स का पिटारा.
> लड़का- यार तुम लड़कियां इतनी सुंदर कैसे होती हो?
लड़की- दरअसल, भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया था.
लड़का- अरे, जैसे हमें तो नेट से डाउनलोड किया है.
> लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो.
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर.
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है.
लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है.
> सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला- मेरे साथ चलोगी?
लड़की- कहां ?
लड़का- जहां तुम कहो.
लड़की- अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं.
लड़का- लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता.
> मच्छर का बेटा आज अपनी पहली बार उड़ान पर गया और रात भर बाहर रहने के बाद सुबह लौटा तो उसके पापा ने पूछा- कैसा रहा बेटा ?
बेटा बोला – शानदार...सभी लोग तालियां बजा-बजाकर मेरा स्वागत कर रहे थे.
> टीचर - तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा - मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर - वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा - मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)