Advertisement

चुटकुले

Jokes: जब भालू ने मांगी बंदर से लिफ्ट, हुआ कुछ ऐसा, जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • 1/8

हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. तनाव के कारण आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. ऐसे में हंसना मानसिक तनाव के लिए एक औषधि के समान हो सकता है. हंसने-मुस्कुराने और खिलखिलाने के लिए आइए पढ़ते हैं वायरल चुटकुले.

  • 2/8

दो बंदर कार से जा रहे थे...
सफर में उन्हें भालू का बच्चा मिला गया
भालू के बच्चे ने कहा- मुझे भी कार में बैठा लो
कुछ देर विचार के बाद बंदर ने कहा...देख ले,
वरना बाद में तेरी पापा बोलेंगे बदमाशों के साथ कार में घूमता है.

  • 3/8

चंटू ने पूछा मंटू से- मंटू भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं ?
मंटू बोला- कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता.

Advertisement
  • 4/8

डॉक्टर - क्या बात है?
गोलू - जी कुत्ते ने काट लिया है.
डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा, मरीज देखने का समय केवल सुबह 8 से 11 बजे तक है और तुम 1 बजे आए हो.
गोलू - जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था!

  • 5/8

मिंकू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
पिंकू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
मिंकू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
पिंकू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं.

  • 6/8

चूनी- रातभर मुझे नींद नहीं आई,
मीनू- क्यों?
चीनू- रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.

Advertisement
  • 7/8

टीटू (पेट्रॉल पंप पर)- अरे भाई, जरा एक रुपए का पेट्रॉल डाल दो.
सेल्समैन- भाई , इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां है?
टीटू-  अरे यार, कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं.

  • 8/8

डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement