Advertisement

चुटकुले

Hindi Jokes: लड़के-लड़की को साथ जाते देख टीटू ने दिया अपने आप को दिलासा, पढ़िए मजेदार चुटकुले

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • 1/9

पति ने पत्नी को मैसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया.
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं.
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है, लव यू
पत्नी ने रिप्लाई किया-
मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नहीं कहूंगी.
पति- बाहर खड़ा हूं, गेट खोल दो.

  • 2/9

पति- पानी पिलाओ.
पत्नी पानी लेकर आई, तब तक पति सो गया.
पत्नी सारी रात पानी का गिलास पकड़े खड़ी रही.
सुबह जब पति की आंख खुली तो बोला
मांगो क्या मांगती हो ?
पत्नी- तलाक दे दे तलाक.

  • 3/9

पत्नी- जी आपको याद है जब आप मुझे देखने आऐ थे तब मैंने किस रंग की साड़ी पहनी थी ?
पति- नहीं.
पत्नी- मतलब की आप मुझसे प्यार नहीं करते.
पति- अरे ऐसी बात नहीं है.
जब कोई पटरी पर लेटने जाता है तब वो ये थोड़ी देखता है कि ट्रेन शताब्दी है या एक्सप्रेस.

Advertisement
  • 4/9

कल रात एक शादी में गया
वहां, जैसे ही डीजे ने ये गाना बजाया कि
जिसको डांस नहीं करना वो जाकर अपनी भैंस चराए,
ज्यादातर पति अपनी पत्नी को खाना खिलाने ले गए.

  • 5/9

टीटू- जब भी किसी लड़के-लड़की को साथ जाता देखता हूं
दिल को दिलासा देने के लिए सोचता हूं
कि दोनों बहन-भाई होंगे.
 

  • 6/9

पत्नी- सुनते हो?
ऊपर से वो बॉक्स उतार दो ना.
मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है.
तो अपनी ज़ुबान ट्राई करों ना वो काफी लम्बी है.

Advertisement
  • 7/9

लड़की- मैं शादी के बाद सभी दुख बांट लूंगी.
लड़का- लेकिन मैं दुखी नहीं हूं.
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं.

  • 8/9

भगवान- क्या आपको पता है ?
केवल मादा मच्छर ही खून चूस सकती है.
नर मच्छर सिर्फ़ भिनभिना सकते हैं.
धन्य हो प्रभु !
आपका सिस्टम हर जगह सेम टू सेम है.

  • 9/9

पत्नी- मेरी सहेली बोल रही थी कि उसे भी हमारे बेटे जैसा ही बेटा चाहिए.
पती- तो कभी बुला लो उसको.

सहेली और पत्नी की बात बंद है.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement