Advertisement

चुटकुले

Viral Jokes: जब डॉक्टर ने सोनू से पूछा कि तुम तनाव में क्या करते हो... मिला ये मज़ेदार जवाब

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • 1/10

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

  • 2/10

सोनू और मोनू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
मोनु - मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए.

  • 3/10

जय स्कूल से जल्दी घर आ गया... 
मां: क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए.
जय- हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया. 
मां- क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया.
जय- मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था.

Advertisement
  • 4/10

सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुंच जाऊंगा.
ये पेग और टाइम कब आपस में बदल गए.. 
पता ही नहीं चला!

  • 5/10

संतोष- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है जी?
भरत- भावना, क्‍योंकि इसमें सब बह जाते हैं.

  • 6/10

जब दिवाली के मौके पर पत्नी ने पति से गिफ्ट मांगा...
पत्नी-ए जी, पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी,
इस साल क्या दे रहे हैं?
पति- उसी फोल्डिंग खाट में करेंट.

Advertisement
  • 7/10

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो? 
सोनू- जी, मंदिर चला जाता हूं... 
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? 
सोनू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं... 
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है.

  • 8/10

पत्‍नी- हम कहां जा रहे हैं जी ?
पति लॉन्ग ड्राइव पर
पत्‍नी- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताई ये बात ?
पति मुझे भी अभी-अभी पता चला है, जब ब्रेक फेल हुए.

  • 9/10

पत्नी- शादी से पहले तुम मंदिर बहुत जाते थे. अब क्या हो गया?
अब क्यों नहीं जाते?
पति- फिर मेरी शादी तुमसे हो गई और मेरा भगवान पर से भरोसा उठ गया.

Advertisement
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

Advertisement
Advertisement