Advertisement

चुटकुले

Jokes: छात्र ने दी पढ़ाई न करने की ये मजेदार वजह, सुनकर टीचर के उड़े होश

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • 1/9

हंसने-मुस्कुराने से तनाव कम होता है और हमारी सेहत अच्छी रहती है. इसलिए जरूरी है कि हम हंसते-मुस्कुराते रहें. हालांकि, आजकल की बिजी लाइफ में हमें बहुत कम ही ऐसे पल मिलते हैं, जहां हम खुलकर हंस पाते हैं. आपको हंसाने और गुदगुनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. 

  • 2/9

> टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?
स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है...
पहला कारण- डर से
दूसरा कारण- शौक से और, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं.

  • 3/9

> बीवी- चलो ना आज कहीं घूमने चलते हैं, और हां ड्राइविंग मैं करूंगी… 
पति- वाओ…मतलब जायेंगे कार में और आएंगे कल के अख़बार में.

Advertisement
  • 4/9

> गोलू- आखिर आज पता चल ही गया कि पत्नी को बेगम क्यों कहते हैं...
क्योंकि शादी के बाद पत्नी बे, गम हो जाती है और सारे गम पति के हिस्से में चले जाते हैं.
 

  • 5/9

> लड़की ने प्यार से लड़के के सीने पर अपना सिर रखा और बोली- जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है.
लड़का - अरे पगली, दिल कुरकुरा नहीं है, जेब में बीड़ी का बंडल पड़ा है.
 

  • 6/9

> पति- आज खाना सासू मां ने बनाया है क्या?
पत्नी- वाह कैसे पहचाना.
पति- जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे ... आज सफ़ेद निकला है.

Advertisement
  • 7/9

> टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं? 
सोनू- सर लड़के चोर होते हैं.
टीचर- वह कैसे? क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है.

  • 8/9

> टीटू- बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का!
शौंटी- फिर क्या हुआ, बन गए?
टीटू- अरे कहां, बचपन खत्म...
शौक खत्म.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement