Advertisement

चुटकुले

वैलेंटाइन डे पर जब लड़के ने खास अंदाज में किया प्रपोज, लड़की ने दिया ये मजेदार जवाब

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • 1/9

जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा.

  • 2/9

> वैलेंटाइन डे पर  मौंटी रोमांटिक अंदाज में बोला...रमेश -हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है
मौंटी की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो बॉयफ्रेंड खड़ो है का...
मौंटी बेहोश!

  • 3/9

> भूगोल की खूबसूरत टीचर ने टीटू से पूछा...
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
टीटू- घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है. 
टीटू को पड़े जोर के थप्पड़...

Advertisement
  • 4/9

> रवि- परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा.
गप्पू- क्यों?
रवि- रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी.

  • 5/9

> दादा - कमर में बहुत दर्द है.
जरा शर्मा जी के घर से आयोडेक्स ले आओ.
दादी - अरे वो नहीं देंगे, बहुत कंजूस हैं.
दादी - हां हैं तो खानदानी कंजूस.
पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे?
मर जाएंगे यूं ही,
ऐसा करो अलमारी से तुम अपनी ही निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा ही है.

  • 6/9

> मंटू- डॉक्टर के पास गया..
डॉक्टर- बताओ क्या दिक्कत है..
मंटू- जब में सोता हूं तो रोज बंदर मेंरे सपने में फुटबॉल खेलते हैं
डॉक्टर- इसमें परेशानी की कोई बात नहीं है...
रात को ये गोली खाकर सो जाना...
मंटू- नहीं, ये गोली मैं कल खाउंगा, क्योंकि आज फाइनल है.

Advertisement
  • 7/9

> लड़की ने प्यार से लड़के के सीने पर अपना सर रखा
और बोली- जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है.
लड़का - अरे पगली, दिल कुरकुरा नहीं है.
जेब में बीड़ी का बंडल पड़ा है.

  • 8/9

> खचाखच भरी मुंबई लोकल में एक खूबसूरत महिला सफर कर रही थी...
अचानक किसी ने जंजीर खींच दी...
पास में खड़े...कानपुरिया लड़के का हाथ छू गया...
महिला-आराम से खड़े हो जाओ!
लड़का- सॉरी...
कुछ देर बाद...किसी ने फिर जंजीर खींच दी...
महिला- काय करतो तुमी....
कानपुरिया लड़का-खैनी लगा रहे हैं...

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement