जिस तरह अच्छा खान-पान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार हंसी भी व्यक्ति को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से दूर रह सकते हैं. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स और चुटकुले.
> नौकर- हमें घड़ी देखना नहीं आता.
मालिक- अच्छा तो ये देखकर बताओ कि छोटी सुई और बड़ी सुई कहां हैं?
नौकर- मालकि, दोनों सुईंयां घड़ी में ही हैं.
> टीचर- राहुल बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था ?
राहुल- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.
> मंटू- मैं 18 साल का हूं और तुम ?
लड़की- मैं भी 18 साल की हूं...
मंटू- फिर चलो ना, इसमें शरमाना क्या..देरी किस बात की
लड़की- कहां ?
मंटू- अरे.
वोट देने और कहां.
> लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो.
लड़की- ओह जानू.
लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो.
लड़की- सच में?
लड़का- हाँ.
लड़की- और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का- मज़ाक.
> एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा…
पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे?
बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया.
> बरसात में,
गांव में मिट्टी की खुशबू आती है,
और शहर की मिट्टी में नाले की.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
बॉयफ्रेंड- तुम बिल्कुल परियों जैसी दिखती हो?
गर्लफ्रेंड- क्या सच में?
बॉयफ्रेंड- हां मैं वैलेंटाइन्स डे तुम्हारे साथ ही मनाना चाहता हूं.
गर्लफ्रेंड खुश होकर- वाओ, और बताओ क्या कर रहे हो?
बॉयफ्रेंड- मजाक...हाहाहाहा..
फिर हुई बॉयफ्रेंड की जोरदार कुटाई..