Advertisement

चुटकुले

Jokes: पत्नी ने नींद से उठते ही मांगा सोने का हार... पति का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • 1/9

Jokes: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

  • 2/9

लड़की- भैया मुझे चप्पल लेनी है
दुकानदार- ये देखो बहन जी नया डिजाइन
लड़की- और दिखाओ ये नहीं और दिखाओ
दुकानदार- बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची
लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार- रहंम करो बहन जी
वो मेरा लंच का डिब्बा है 

  • 3/9

चिंटू जंगल से जा रहा था... अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया.
भालू - अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.

Advertisement
  • 4/9

सोनू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
सोनू - मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
मोनू  (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है?
सोनू - अभी तो मार्किट आया हुआ हूं
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये

  • 5/9

गोलू- तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो?. 
भोलू- एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था...

  • 6/9

डॉक्टर: तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है.
सोनू: पहले तो बहुत रोया, फिर आसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है...?

Advertisement
  • 7/9

शादियों में लड़के और लड़की की कुंडली बनवाई जाती है
कुंडली तो सास बहू की बनवानी चाहिए...
पति तो वैसे भी बेचारा भगवान की मर्जी मान लेता है...

  • 8/9

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, "अजी सुनते हो?"
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी - मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लों."

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement