Advertisement

चुटकुले

Viral jokes: प्रेमिका ने किया प्‍यार का ऐसा इज़हार, उड़ गए प्रेमी के होश... पढ़ें मजेदार चुटकुले

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • 1/9

Funny Chutkule in Hindi: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे

  • 2/9

पिताजी- कहां हो बेटे? 
चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! 
आप कहां हो? 
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना.. 
 

  • 3/9

चिंटू वेटर से- ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!!
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!

Advertisement
  • 4/9

रमेश- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? 
पिंकी- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले.
रमेश- वह कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो.

  • 5/9

चिंटू-पिंटू से...
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है.
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो,
सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो,
दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है.

  • 6/9

जज- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? 
रमेश- सर, हवालदार साहब ने कहा था, जमानत चाहिए, तो जेब गर्म कर, 
मैंने माचिस जला दी.

Advertisement
  • 7/9

सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुँच जाऊंगा.
साले, ये पेग और टाइम कब आपस में
बदल गए.. पता ही नहीं चला!

  • 8/9

आधी रात को सोनू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू :- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने.
पुलिस वाला :- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू :- नहीं, साहब बीवी देगी.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement