Chutkule in Hindi: हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार जोक्स, जो तनाव के लिए दवा समान हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से मानसिक सिस्टम बेहतर होता है. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. ऐसे ही चुटकुले आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखेंगे.
एक शराबी ने लोगों से कहा कि वह लाल किले को सिर पर रख कर गुजरात ले जा सकता है.
बात धीरे-धीरे फैल गई.....
फिर इस पर सारे न्यूज चैनलों वहां पहुंच गए
तब शराबी ने न्यूज चैनलों से बोला- बस कोई लाल किला उठा के उसके सिर पर रख दे.
दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा.
सास- ऐसा क्यों?
दामाद - मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं. रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.
टीचर- देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले कहां पाए जाते हैं?
राजू- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में.
टीचर- दे थप्पड़ ही थप्पड़...
परीक्षा में सवाल आया था.... चैलेंज किसे कहते हैं...?
सोनू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और आखिरी पेज पर लिखा-
अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ...!
पिकूं डॉक्टर के पास गया और बोला एक समस्या है.
डॉक्टर: क्या परेशानी है?
पिंकू: जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं.
डॉक्टर: ऐसा कब होता है?
पिंकू: फोन पर बात करते वक्त.
डॉक्टर: भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा.
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,
फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल नहीं है).