Jokes in Hindi: जिस तरह अच्छी हवा और अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार व्यक्ति की हंसी भी स्वस्थ रहने में अहम भूमिका निभाती है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
रोहन और मोहन बात कर रहे थे...
रोहन - मेरा बॉस सबको परेशान करता था.
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से एक चॉकलेट रख दी और एक पर्ची
डाल दी.
पर्ची में लिखा था - 'जानू दोनों तुम ही खाना,
उस पागल को मत देना।' आज बॉस लंगड़ाते
हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ
था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था.
एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला...
भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी,
चार दिन से कुछ नहीं खाया।
बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए बोली - 400 खुले हैं?
भिखारी - हां हैं मां जी
बुढ़िया - तो उससे कुछ लेकर खा लेना...
पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं...?
पति - पगली ऑल आउट पी ले..
छह सेकंड में काम शुरू...!
टीचर पिंटू से - कभी अपनी बुक खोल के देखी है तुमने?
पिंटू - हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं...
टीचर - कौन सी बुक?
पिंटू- फेसबुक....
रवि - यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
सौरव -सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करें.
रवि - क्यों?
सौरव - तूने सुना नहीं जहर ही जहर को मारता है.
सुबह-सुबह पत्नी ने कहा - जल्दी से न्यूजपेपर दो...!
पति - तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और
तुम न्यूजपेपर मांग रही हो...!
यह लो मेरा टैबलेट...!
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा...!
अब पति सदमे में है...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल नहीं है).