Advertisement

चुटकुले

Viral Jokes in Hindi: टीचर ने पूछा कौन सी नदी है सबसे खतरनाक, भोलू ने दिया ये मजेदार जवाब...

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • 1/9

Viral Jokes in Hindi: स्ट्रेस सेहत के लिहाज से जानलेवा साबित हो सकती है. शरीर को फिट और हेल्दी बनाने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

  • 2/9

पत्नी - अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे...?
पति - शायद मै भी मर जाऊं...
पत्नी - क्यों...?
पति - कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है...!!

  • 3/9

पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हो गया...
पत्नी- अब मैं 10 तक गिनूंगी... अगर, तुम ना बोले तो... मैं जहर खा लूंगी
पत्नी- एक...
पति- खामोश
पत्नी- दो...
पति- फिर भी चुप्प
पत्नी- बोलो ना प्लीज...
पत्नी का रोना शुरू...
पति- गिनती गिन... गिनती
पत्नी- शुक्र है! आप बोले तो, नहीं तो मैं जहर खाने ही वाली थी...

Advertisement
  • 4/9

मास्टर - भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है...?
गोलू - भावना, इसमें सब बह जाते हैं...!!!
फिर गोलू को नदी के रास्ते स्कूल से भागना पड़ा.

  • 5/9

पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं...
पति- वाह वाह...!
मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया न मुंह में पानी, बस इसी से काम चला लो.

  • 6/9

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो?
पति, बोलो! क्या हुआ?
पत्नी, मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति, ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो.

Advertisement
  • 7/9

एक लड़का (दूसरे लड़के से): यार कुछ लड़कियां एग्जाम देने के लिए भी इतना सज संवर कर क्यों आती हैं?
समझ ही नहीं आता कि खुद पास होने आई हैं या दूसरों को फेल कराने.

  • 8/9

पति बहुत ही रोमांटिक मूड में अपनी पत्नी के पास गया और बोला: तुझ में रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं...
पत्नी: करना क्या है, हर रोज माथा टेक कर 2000 का नोट चढ़ा दिया करो.

  • 9/9

आंखों में सुरमा और फेस पर ढेर सारा पाउडर पोतकर एक पहाड़ी लड़की दुकान पर जाकर बोली...
लड़की-ये श्याम सिंह का मोबाइल कहां से मिलेगा?
दुकानदार-पता नहीं मैडम.
लड़की-अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था
दुकानदार-मैडम वो सैमसंग है, श्याम सिंह नहीं.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).

Advertisement
Advertisement
Advertisement