Advertisement

चुटकुले

Jokes: जब पत्नी ने पूछा- तुमने क्या देखकर मुझसे शादी की? पति का जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • 1/9

खुलकर हंसने के दौरान कैलोरी बर्न होती है, जिससे मोटापे में कमी आती है. जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में एंटी वायरल कोशिकाएं तेजी से बनने लगती हैं, जिससे इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है. आइए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले.

  • 2/9

पति- तुमने मुझमें ऐसाक्या देखा था जो मुझसे शादी के लिए राजी हो गए.
पत्नी- मैंने बालकनी से आपको एक-दो बार बर्तन साफ करते हुए देखा था.

  • 3/9

टीचर- "मेरे पापा काम पर गए हैं" इसका future tense बताओ ?
स्टूडेंट- वो कल भी जाएंगे किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक के दिखाए.

Advertisement
  • 4/9

कंडक्टर- आप जब बस में बैठे हुए थे तो एक मैडम बस में चढ़ी थीं, जिन्हें आपने उठकर अपनी सीट ऑफर की थी.
आदमी- तो इसमें मैंने क्या गलत किया?
कंडक्टर- अरे उस समय बस में केवल आप दो ही पैसेन्जर थे साहब.
 

  • 5/9

टीचर- दुनिया का सबसे पुराना प्राणी कौन सा है?
छात्र- जेबरा है सर.
टीचर- कैसे?
छात्र- क्योंकि, वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना इसलिए.

  • 6/9

डॉक्टर- किसके लिए चश्मा बनवाना चाहते हो?
गटरू- मास्टर जी के लिए मैं उन्हें गधा दिखायी देता हूं.

Advertisement
  • 7/9

लड़का- कहां जा रही हो ?
लड़की- आत्महत्या करने.
लड़का- तो इतना मेकअप क्यों किया हुआ है?
लड़की- अबे गधे ! कल न्यूज पेपर में फोटो आएगी न…

  • 8/9

फेरी वाला- चाकू छुरियां तेज करवा लो.
संता- क्यों भाई, अक्ल भी तेज करते हो क्या?
फेरी वाला- क्यों नहीं, हो तो ले आइए.

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement