Advertisement

चुटकुले

Jokes: लड़की वालों ने लड़के से पूछा- शराब पीते हो? हां में जवाब मिलते ही पक्का हुआ रिश्ता

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • 1/9

Jokes in Hindi: हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
 

  • 2/9

मोबाइल ऑपरेटर- हेलो...कौन?
गप्पू- मैं गप्पू... 
गप्पू- अच्छा, दिवाली का क्या प्लान है?
मोबाइल ऑपरेटर-199 में 1 GB का 28 दिन के लिए, और आपका क्या प्लान है.
गप्पू- ड्राई डे है. इसके लिए देसी पीकर सोना है.

  • 3/9

सोनू और मोनू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
मोनू - मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए.

Advertisement
  • 4/9

होटल में सोनू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है.
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया.
रास्ते में कार खराब हो गई.
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया.
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली. 

  • 5/9

लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?
चिंटू के घर वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है.
लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है, हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का.
रिश्ता वही, सोच नई।

  • 6/9

रमेश डॉक्टर के पास गया...
रमेश- डॉक्टर साहब एक समस्या है।
डॉक्टर- क्या परेशानी है?
रमेश- जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं।
डॉक्टर- ऐसा कब होता है?
रमेश- फोन पर बात करते वक्त।
डॉक्टर- भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा।

Advertisement
  • 7/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).
 

  • 8/9

चिंटू- सोचा था, 2 पेग मार के 10 बजे तक घर पहुंच जाऊंगा.
मिंटू- पेग और टाइम कब आपस में बदल गए.. पता ही नहीं चला..
 

  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल नहीं है).

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement