Funny Jokes and Chutkule in Hindi: जिंदगी घूप छांव से भरी है, लेकिन बुरे वक्त में हमें निराश होने की जगह और मुस्कुराकर उनका सामना करना चाहिए. उदय होने पर भी आस-पास सकारात्मक माहौल बना रहे इसलिए हमेशा हंसते रहना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुटकुल जो आपको हंसाएंगे.
पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी.
टीचर- न्यूटन का नियम बताओ।
चिंटू - सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है।
टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ।
चिंटू- और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं।
चिंटू रोज देर से स्कूल पहुंचता था.
एक दिन टीचर ने पूछा- तुम बाकी बच्चों के साथ क्यों नहीं आते?
चिंटू- झुंड में तो गधे आते हैं मैम, शेर हमेशा अकेला ही आता है.
एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठ कर कहीं जा रही थी,
रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया
चींटी ने पूछा- भाई, ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?
मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है...?
चिंटू भीड़ को हटाते हुए बोला...!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं...!
रास्ता मिल गया और चिंटू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था...!
पिता ने बेटे से कहा - लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना.
लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा- पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं.
सोनू - क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
मोनू - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल नहीं है).
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.