Advertisement

चुटकुले

चिंटू ने बिजली के तार से क्यों की शादी की तुलना? वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • 1/7

स्वस्थ एवं प्रसन्न रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है. इससे मानसिक तनाव दूर हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं धमाकेदार जोक्स. इसे पढ़कर आपके चेहरे की मुस्कुराहट आ जाएगी.

  • 2/7

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो? 
दूसरे बच्चे ने कहा- हां...
पहला बच्चा- कैसे ? 
दूसरा बच्चा- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो.

  • 3/7

चिंटू- शादी बिजली के तार की तरह होती है
पिंटू-कैसे? 
चिंटू- सही जुड़ जाए तो सारा जीवन रोशनी ही रोशनी और गलत जुड़ जाए तो जिंदगी भर बिजली के झटके लगते रहते हैं...
 

Advertisement
  • 4/7

पति पत्नी से- तुम बाहर जाती हो तो मुझे डर लगा रहता है
पत्नी- मैं जल्दी आ जाऊंगी
पति- इसी बात का तो डर लगा रहता है...

  • 5/7

चिंटू- डॉक्टर कल से पेट में दर्द है
डॉक्टर- खाना कहां खाते हो?
चिंटू- रोजाना होटल में ही खाता हूं
डॉक्टर- अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो
चिंटू- ओह! ठीक है अब पैक करके घर ले आया करुंगा
डॉक्टर बेहोश...

  • 6/7

एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा.
पंडित जी... बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को.
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं
पहली रोटी खुद खाती हूं, और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं
पंडित बेहोश!

Advertisement
  • 7/7

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement