Advertisement

Desi Joke: पति ने अपने जन्मदिन पर क्यों की जूते की डिमांड, वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Social Media Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

JOKES JOKES
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

> प्रेमिका: सुनो, लोग कहते हैं प्यार अंधा होता है,
प्रेमी: उन्हें सबूत चाहिए तो उन्हें हमारी जोड़ी देखनी चाहिए!

 

> पत्नी: अगर मैं खो जाऊं तो तुम क्या करोगे?
पति: मैं फेसबुक पर स्टेटस अपडेट करूंगा, 'खोई हुई चीज की तलाश!'

 

> पति: तुम्हें पता है, शादी के बाद मैं कितना बदल गया हूं.
पत्नी: हां, पहले तुम मुझे कभी नहीं टोकते थे, अब हर बात पर सलाह देते हो! 

Advertisement

 

> पत्नी: तुम हमेशा टीवी पर ही क्यों देखते हो?
पति: क्योंकि तुमने कहा था, 'तुम्हारा प्यार ही मेरी दुनिया है,' मैं अब दुनिया देख रहा हूं!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> पत्नी: तुम्हें क्या चाहिए, कपड़े या जूते?
पति: जूते.
पत्नी: क्यों?
पति: क्योंकि तुम जब भी मुझसे नाराज़ होती हो, मैं भागता हूं, भागने से मेरे जूते टूट गए हैं.

 

> पति: शादी के बाद तुम्हें क्या सीखने को मिला?
पत्नी: धैर्य
पति: अच्छा, कैसे?
पत्नी: "तुम्हारे साथ रहने पर तो धैर्य ही सीखना पड़ेगा!

 

> प्रेमी: अगर मैं तुम्हें चॉकलेट दूं, तो तुम क्या करोगी?
प्रेमिका: खाऊंगी!
प्रेमी: और अगर मैं तुम्हें फूल दूं?
प्रेमिका: उन्हें चॉकलेट के साथ खाऊंगी!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement