Advertisement

घर आए मेहमान के सवालों का बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप

आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के चेहरों से हंसी गायब होती जा रही है. रोजाना हंसने से सेहत तो अच्छी रहती ही है साथ ही इससे शरीर में एनर्जी भी बनी रहती है. हम आपके लिए लाए हैं मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

पढ़े मजेदार जोक्स पढ़े मजेदार जोक्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

>मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है...
बच्चा- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाउंगा...
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है...

>पति (किताब पढ़ते हुए) - एक लेखक ने लिखा है कि
पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए.
पत्नी (हंसते हुए) - देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया,
बोल नहीं पाया...

>पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं...,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है...

Advertisement

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

>पड़ोसन- बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है, कितने का पड़ा
दूसरी महिला- ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल,
2 दिन का मौन व्रत और बस थोड़ा रोना धोना

>टीटू बचपन में एक बार मैं घर से भाग गया था...
लगभग पांच किलोमीटर भागकर हांफने के बाद ये समझ आया
कि सिर्फ फिल्मी हीरो ही दौड़ते-दौड़ते बड़े होते हैं.

>पिंटू-चिंटू से - जब घरवाले मुझपर गुस्सा करते हैं,
तो मैं सबसे पहले... 
अपना मोबाइल साइड में रख देता हूं,
कहीं छीन न लें...

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement