
Funny Chutkule: हंसना किसी थेरिपी से कम नहीं हैं. अगर रोजाना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है.
> निर्मल की 2 करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला - आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे,
निर्मल - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> भाई- क्यों रो रही हो?
बहन- मेरे नंबर बहुत कम हैं.
भाई- कितने नंबर आए हैं?
बहन- केवल 90%
भाई- बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते हैं...
> गोलू अपने दोस्तों शायरी सुना रहा था,
गोलू ने कहा- ना ढूंढना मुझे इस दुनिया की तन्हाई में…
दोस्त बोले- वाह-वाह
गोलू- ठंड बहुत है और मैं घुसा पड़ा हूं अपनी रजाई में...
> वकील- तुम्हारे पति की मौत कैसे हुई?
महिला- जहर खाने से
वकील- फिर ये चोट के निशान कैसे हैं?
महिला- पीने से मना कर रहे थे.