
> अध्यापक ने सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर निबंध लिखने को कहा-
सभी छात्र अपनी-अपनी कॉपी लेकर निबंध लिखने में जुट गए.
लेकिन मोटू चुपचाप बैठा था..
अध्यापक ने उसकी कॉपी देखी और देखते ही वो बेहोश हो गए.
दरअसल निबंध की जगह सिर्फ एक लाइन लिखी थी- ‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है.
> गोलू- पांच सौ रुपये दे दो.
पापा- क्या करोगे?
गोलू- मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है, मैं भी खुलवाऊंगा!
पापा- कहां पर?
गोलू- सिगरेट की दुकान पर.
दे चप्पल.... दे चप्पल.
भारत में गर्मी के लिए भी पड़ोसी को ठहराया जाता है दोषी, पढ़ें Viral Jokes
> शादी में दुल्हन का बॉयफ्रेंड भी आया था...
दुल्हन के पिता- आप कौन हैं?
बॉयफ्रेंड- जी मैं सेमी फाइनल में फेल हो गया था, फाइनल देखने आया हूं.
> पागलखाने में एक मरीज...
मरीज- डॉक्टर साहब आप पिछले डॉक्टर से ज्यादा अच्छे हैं.
डॉक्टर खुश होते हुए- कैसे लगा कि मैं अच्छा हूं?
मरीज- क्योंकि आप हम लोगों जैसे ही लगते हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता भी आ गया?
मुझे यह फेसबुक पर पोस्ट करनी थी,
पत्नी- हां तो क्या हो गया, फोटो के साथ लिख देना कि मैं आगे वाला हूं.
> आंटी और रिक्शावाले की मजेदार बातें...
आंटी- रिक्शावाले भैया स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे?
रिक्शेवाला- मैडम सिर्फ बीस रुपया.
आंटी-(हैरान होते हुए): स्टेशन के बीस रुपये?
रिक्शेवाला- हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर दूर है यहां से.
आंटी- क्या भईया, ये तो रहा स्टेशन, कितना पास है.
रिक्शेवाला- अरे हाथ नीचे कर लो, कही रेल के आगे न आ जाए.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)