Advertisement

ड्राइविंग लाइसेंस होने के बाद भी महिला ने क्यों कटवाया चालान, वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Hindi Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

JOKES JOKES
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

> पति- जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, तो पुलिस ने तुम्हारा चालान क्यों काटा? 
पत्नी- उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी, इसलिए पुलिस वालों को दिखाया ही नहीं!

 

> पत्नी- कोई नया शेर सुनाओ?
पति- संगमरमर से तराशा, खुदा ने तेरे बदन को..
पत्नी (खुशी से)- आगे?
पति- बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया।

 

> पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार
पति- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है!

Advertisement

 

> पत्नी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी
तब मैं खाना बनाकर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे.
पति- तो?
पत्नी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो!

 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> पति- डार्लिंग अगर तुम्हें एक अरब मिल जाए, तो क्या करोगी?
पत्नी- अरब का मैं क्या करूंगी?
पुलिस को बोलूंगी कि वो उसे वापस अरब भेज दें!

 

> चींटी- कल मैं तुम्हारे लिए राखी लाई थी, तुमने बंधवाई क्यों नहीं?
हाथी- अगर कल मैं तेरे लिए मंगलसूत्र लाऊं तो तू पहन लेगी क्या?

 

>  4 चींटियां रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं
तभी वहां से एक हाथी गुजरने लगा
उसे देख कर एक चींटी बोली- ओ हाथी मुझसे कुश्ती लड़ेगा?
इस पर बाकी चींटियां बोलीं- रहने दे बहन, बेचारा अकेला है....

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement