Advertisement

जब बॉस ने पूछा- 'छुट्टी क्यों चाहिए?' कर्मचारी का मजेदार जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी

Funny Memes: जीवन में हंसने मुस्कुराने से हेल्थ तो सही रहती ही है, साथ ही आप सबके पसंदीदा भी बनते हैं. बीमारियां भी आपके आसपास नहीं आतीं. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Jokes in hindi Jokes in hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

> बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
एम्प्लॉयी - सर लेकर देखनी है... कैसी लगती है?

> लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया,
उसने सोचा कि लड़की से अंग्रेजी में बात की जाए.
उसने लड़की से पूछा - इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की (शरमाते हुए) - जी प्याज और नमकीन साथ हो, तो देसी भी.

Jokes: शादीशुदा बंदे अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते, वजह जानकर हंसेंगे आप

Advertisement

> एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था...
गोलू- अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी ने चिढ़ते हुए बोला- पेड़ से तोड़ा है.
मोलू तोड़ना ही था तो दो महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा तो हो जाता.

> एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.

Jokes in hindi: जब कंजूस को लगा करेंट, पत्नी ने दिया बड़ा मजेदार जवाब

> टीचर - बच्‍चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
गप्‍पू - सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं.

> एक बुजुर्ग व्यक्ति हर साल अपनी पत्नी से शादी करता था.
पंडित जी बोले- ऐसा क्यों करते हैं?
बुजुर्ग बोला- बस एक ही शब्द सुनने की खातिर.
पंडित जी- कौन सा शब्द?
बुजुर्ग- वही, जब आप कहते हैं कि लड़के को बुलाओ.
पंडित जी बेहोश.

Advertisement

Jokes: जब पहली उड़ान भरने को तैयार हुआ मच्छर का बच्चा, हुआ कुछ ऐसा जानकर जोर से हंसेंगे आप

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!


>अपने बदन को निहारकर देहाती पत्नी अपने पति से बोली...
पत्नी- पहले मेरी कमर पेप्सी की बोतल की तरह थी, सुसराल में आकर बुरा हाल हो गया...
पति-अब भी तुम्हारी कमर पेप्सी की बोतल की तरह है
फर्क इतना है कि वह बोतल अब 300ml की नहीं, बल्कि 2 लीटर की है.


>बेटा बाप से- पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं...

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement